Aaj Ki Kiran

रक्तदान कर शिवसैनिकों ने मनाया शिवसेना का स्थापना दिवस

Spread the love

रक्तदान कर शिवसैनिकों ने मनाया शिवसेना का स्थापना दिवस

रक्तदान कर शिवसैनिकों ने मनाया शिवसेना का स्थापना दिवस
रक्तदान कर शिवसैनिकों ने मनाया शिवसेना का स्थापना दिवस

देहरादून। शिवसेना द्वारा 19जून को अपना 59वा स्थापना दिवस मनाया गया इस शुभ अवसर पर शिवसैनिको ने दून मेडिकल कॉलेज देहरादून पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिवसैनिको ने हर्ष उल्लास के साथ बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज प्रत्येक शिव सैनिक एवं हिंदुत्व को मानने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन 59 वर्ष पूर्व मुंबई के शिवाजी पार्क पर हिंदू हृदय सम्राट वंदनीय बालासाहेब जी ठाकरे ने 19 जून 1966 को देश के मजदूरो, मजबूरो, वंचितों , एवं हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए शिवसेना का गठन किया आज पूरे देश में शिव सैनिक बालासाहेब जी के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने सभी शिव सैनिकों को बधाई देते हुए सभी रक्त दान वीरों का हार्दिक आभार व अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपप्रमुख शिवम गोयल, महासचिव विकास मल्होत्रा,अभिनव बेदी, नितिन कुमार,आदेश सिंह,श्याम सिंह,अमित डिमरी, सुमित गंभीर, कृष्ण बेदी, लक्ष्य बजाज, कृष्ण गोपाल सिंघल,सौरभ गुप्ता, शिवम शर्मा, शिवा ढींगरा, हर्षित, पुलकित, सार्थक गर्ग, वासु परविन्दा,विनीत नागपाल, मोहम्मद फरीद, संदीप कर्णवाल,साहिल सहगल, आनंद बड़ौनी,विजय गुलाटी, अक्षय शर्मा, मनोज सरीन, साक्षी परविन्दा,निधि बजाज, यशस्वी बिश्नोई, रोहित बेदी, हेमराज, रोशन राणा, आदेश चंदेल,अरविंद अग्रवाल, कपिल छाबड़ा, आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *