Aaj Ki Kiran

रंजिश में ग्राम प्रधान पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला, दिनदहाड़े की घटना से गांव में अफरा-तफरी मची एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
डिलारी थाना क्षेत्र के गांव डुमरिया कला में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दिनदहाड़े ग्राम प्रधान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुई घटना से गांव में सनसनी फैल गई | प्रधान की चीख-पुकार पर ग्रामीण मां की ओर दौड़े तो हमलावर चेतावनी देते हुए फरार हो गए | ग्रामीणों के परिजनों ने आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया I सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे।हेलो प्रधान के परिजनों की मिली तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव तुमरिया कला में प्रधान अफ़जाल सुबह लगभग 11 बजे स्कूल के बच्चों के लिए फल लेकर गांव में ही बने कंपोजिट विद्यालय जा रहे थे। रंजिश के चलते गांव निवासी तौसीफ और सखावत ने रास्‍ते में उन्‍हें घेर लिया और गाली- गलौज करने लगे। उसके बाद लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से तौसीफ ने धारदार हथियार से भी हमला किया।
दिनदहाड़े की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर ग्राम प्रधान को बचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया।पीड़‍ित ने डिलारी थाना पुलिस को तहरीर दी। कहा कि आरोपितों ने ही मेरे दादा की हत्‍या की थी। अब मुझे मारना चाहते हैं। पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित तौसीफ व सखावत के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। डिलारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *