काशीपुर। घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय मौहल्ला पक्काकोट निवासी दिनेश सैनी पुत्र रमेश सैनी के मुताबिक वह एक फाईनंेस कम्पनी में फील्ड वर्क करता है। रविवार को उसकी एचएफ डीलक्स बाइक संख्या यूके18एच-7236 घर के बाहर खड़ी थी कि दोपहर करीब बारह बजे दो युवक बाइक चोरी कर ले जाने लगे। पड़ोसी ने उन्हें ऐसा करते देख शोर मचा दिया तो वे भागने लगे। लोगों की मदद से उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने धारा 379/411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मौहल्ला कटोराताल निवासी जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी तथा छोटू पाल उर्फ उजागर पुत्र संजय पाल बताये गये हैं।