योगा में हर्षिता रिखाड़ी ने जीता गोल्ड
हल्द्वानी। देवलचैड़ बंदोबस्ती हल्द्वानी की 7 वर्षीय हर्षिता रिखाड़ी ने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है। कोच नीरज धपोला ने बताया कि हरिद्वार में 26 मई को आयोजित प्रतियोगिता में 5 से 10 आयु वर्ग के ट्रेडिशनल योगा में स्वर्ण पदक जीता है। इस दौरान हर्षिता ने आर्टिस्टिक में डेमो परफॉरमेंस भी दिया।