अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शनिवार भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली NET/JRF परीक्षा(Dec.2021) का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें ठाकुरद्वारा के ग्राम ईसापुर भूड़ निवासी योगाचार्य हिमांशु शर्मा पुत्र योगेन्द्र कुमार शर्मा ने उत्कृष्ट रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर रिसर्च के क्षेत्र में मिलने वाली जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त की।परीक्षा परिणाम घोषित होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, परिवार वालों ने मिठाइयाँ बांटकर खुशी मनाई ।
हिमांशु शर्मा ने अपनी परास्नातक उपाधि योग विज्ञान विभाग, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पूर्ण की, हिमांशु का कहना है, कि यह गुरुजनों, माता-पिता, मित्रों के सहयोग से ही संभव हो पाया है और भविष्य में आप सभी के सहयोग से योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट रिसर्च एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
तथा सनातन धर्म के मूल संस्कार एवं विचारधारा कुटुम्बकम् की भावना से समस्त विश्व को मार्गदर्शित कर भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर आशीन करने का प्रयास करेंगे ।