यूसीसी विधेयक विधानसभा में पेश होने पर भाजपाइयों ने किया मिष्ठान वितरण

Spread the love

यूसीसी विधेयक विधानसभा में पेश होने पर भाजपाइयों ने किया मिष्ठान वितरण
फोटो-4 महाराणा प्रताप चैक पर मिष्ठान वितरण करते भाजपाई
काशीपुर। समान नागरिक संहिता विधेयक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा में पेश किये जाने पर आज महाराणा प्रताप चैक पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी की गई।
इस दौरान अभिषेक गोयल ने कहा कि उत्तराखंड यूसीसी को लागू करने वाला पहला प्रदेश बनने जा रहा है। यह उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यूसीसी विधेयक पेश होना हर उत्तराखंडवासी के लिए गर्व की बात है। विधेयक विधानसभा से पारित होने के बाद कानून बन जाएगा
और इसके बाद उत्तराखंड को देश में एक नई पहचान मिलेगी। इस दौरान पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी धर्म को एक समान सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा समान नागरिकता विधेयक पारित करने के उद्देश्य से यह देवभूमि उत्तराखंड की जनता के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाहें फैलाकर इस मामले में राजनैतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर ऊषा चैधरी, मोहन बिष्ट, समरपाल चैधरी, राजकुमार यादव, प्रशांत पंडित, सुरेश सैनी, गुरविंदर सिंह चंडोक, नितिन गोले, राजीव अरोरा बच्चु, गिरीश तिवारी, विपिन अरोड़ा, बलकार सिंह, वैशाली गुप्ता, राहुल पैगिया, हिमांशु कथुरिया, मुकेश जोशी, अमन गुप्ता, डाॅ. सुरेश चैहान, कविता यादव, सुरेश जीना, राजकुमार सेठी, मनोज प्रजापति, रवि प्रजापति, राकेश टंडन, शाहबाज खान आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello