Aaj Ki Kiran

यूपी में बाबा के बुलडोजर का जलवा, अब शादियों में दिया जा रहा है गिफ्ट

Spread the love


प्रयागराज। उत्तरप्रदेश में योगी की वापसी के बाद बुलडोजर का जलवा बढ़ता जा रहा है। चुनाव के बाद अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है, तब लोग एक-दूसरे को श्बुलडोजरश् गिफ्ट दे रहे हैं। आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देखा होगा, लेकिन अब यूपी में नवविवाहित जोड़ों को श्बाबा का बुलडोजर भेंट किया जाने लगा है।
प्रयागराज में चैरसिया समाज ने नौ जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया। इन नवविवाहितों को उपहार के रूप में बुलडोजर स्वरूप प्लास्टिक का खिलौना भेंट किया गया। इसके बाद बाबा का बुलडोजर पाकर नए जोड़े भी बेहद खुश होकर गलत काम को न सहने की बात कह रहे है।
बता दें कि यूपी अपराधियों और माफियाओं पर योगी कहर बनकर टूटी थी। 2022 के चुनाव में बुलडोजर बाबा खूब छाये थे। योगी सरकार फिर से सत्ता में आई,तब उसका असर ऐसा हुआ कि शादियों में बुलडोजर गिफ्ट में दिए जाने लगे है। इस कार्यक्रम में दोबारा कैबिनेट मंत्री बने नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर समेत चैरसिया समाज के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *