लखनऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में सेंधमारी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने बड़े कदम उठाये है।बोर्ड सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के 9534 पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है।ऐसे में यूपी की दारोगा भर्ती कई अभ्यर्थियों द्वारा एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए गये हैं, जोकि परीक्षा में सेंधमारी के इरादे से भी हो सकते हैं।बोर्ड ने ऐसे 2426 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने एक से अधिक आवेदन करने वाले लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों के आवेदन की जांच के बाद 2408 अभ्यर्थियों के अंतिम आवेदन को स्वीकार कर किया है,जबकि 2426 अभ्यर्थियों के आवेदन को निरस्त कर दिए गया हैं।एक से अधिक आवेदन करने वालों में त्रुटि की आशंका के कारण भी आवेदन किए गये थे।
बोर्ड ने जांच के बाद इन सभी 453 अभ्यर्थियों की परीक्षा एक दिन कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा एक से अधिक आवेदन करने वाले 2408 अभ्यर्थियों के अंतिम आवेदन को स्वीकृत कर परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति दी गई है, जिन्हें परीक्षा केंद्र आवंटित किए जा रहे हैं, जबकि 2426 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा के मुताबिक, परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों में 453 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके नाम और जन्मतिथि में समानता मिली है। बोर्ड ने समानता वाले सभी 453 अभ्यर्थियों की परीक्षा एक दिन कराने का फैसला लिया है। 19 से 24 नवंबर के मध्य दूसरे चरण में और 27 नवंबर से 2 दिसंबर के मध्य तीसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।