पिता ने सरकार से सकुशल वापसी की की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
यूक्रेन के एयरपोर्ट पर हमला होने के बाद से वहां फंसे स्थानीय छात्र के परिवार की चिंता बढ़ गई है।परिवार छात्र के सकुशल लौटने की दुआ कर रहा हैं। परिवार में बेचैनी का माहौल है।वहीँ यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों की सलामती के लिए जगह-जगह उनकी सलामती के लिए दुआए की जा रही हैं।
ठाकुरद्वारा निवासी व्यवसायी व समाज सेवी हाजी याकूब क़ुरैशी का पुत्र यासर कुरैशी यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हैं। गुरुवार को रूस के यूक्रेन एयरपोर्ट पर हमले की खबर आने के बाद उनके परिवार को बेटे की फ़िक्र सता रही है।हाजी याकूब कुरैशी ने बताया कि उनके बेटे से बात करने पर उसने बताया कि पहले हमसे कहा गया कि उन्हें एयरलिफ्ट कराया जाएगा। लेकिन गुरुवार को एयरपोर्ट पर हमला हो जाने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट रास्ते से ही वापस लौट आई। उनके बेटे का मैसेज आया कि कभी भी इंटरनेट का संपर्क टूट हो सकता है। सकुशल रहने की दुआएं की जा रही है।अब परिवार को छात्र के लौटने की चिंता सता रही है। व यासर क़ुरैशी के पिता ने सरकार से बच्चों को सही सलामत इंडिया लाने की भी मांग की है।