काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई बैठक में नगर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मंथन किया गया। साथ ही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई। जसपुर खुर्द स्थित एक रिजार्ट में आयोजित बैठक के दौरान यूकेडी पदाधिकारियों ने बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार न बनाने, बिजली कटौती रोकने, नौकरियों में हो रही धांधली पर रोष जताया। इस दौरान पीसीएस स्तर की परीक्षाओं का काशीपुर में सेंटर बनाये जाने व काशीपुर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने की मांग उठाई गई। कार्यकर्ताओं ने कहा यदि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो यूकेडी धरना प्रदर्शन करे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी, केंद्रीय संगठन मंत्री हरजाप सिंह, केंद्रीय सचिव मनोज कुमार डोबरियाल, जिला महामंत्री आरसी त्रिपाठी, शिव सिंह रावत, डा. गोविंद सिंह रावत, प्रभा तिवारी, भावना खनोलिया, देवकी नैनवाल, जगदीश चन्द्र बोडाई, जयपाल सिंह रावत, विजय कुमार प्रजापति, अनिल अधिकारी, संजय कुमार मिश्रा थे।
