युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक

काशीपुर। उत्तराखंड में युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान आगामी 9 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान के साथ-साथ संगठन में चुनाव संबंधी प्रक्रिया भी चलेगी। चुनाव में कुल 6 पदों प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष तथा चार ब्लॉक अध्यक्ष पर निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। इस अभियान में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा सदस्यता ले सकेंगे और साथ ही वोट भी कर सकेंगे। सदस्यता के साथ ही वोटिंग प्रक्रिया भी संपन्न होगी। यह जानकारी युवा कांग्रेस संगठन द्वारा भेजे गए जिला प्रभारी विनय प्रताप सिंह भोपर ;राजस्थानद्ध ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पार्षद अब्दुल कादिर ने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में हजारों युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ा जाएगा और संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षद सरफराज सैफी, पार्षद हनीफ गुड्डू, पार्षद मोहम्मद अरशद, प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करने वाले युवा कांग्रेसी नेता सारिम सैफी, पार्षद प्रत्याशी ललित मोहन सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुरु प्रेम सिंह सहित सैंकड़ों कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।