युवाओं से नशे से बचने का ज़िला जज ने किया आहवान

Spread the love

प्रेस नोट

रुद्रपुर। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के सचिव श्री सचिन कुमार पाठक जी द्वारा प्रेस को संबोधित करते बताया गया की रविवार को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के द्वारा ज़िला जज श्री प्रेम सिंह ख़िमाल जी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के फुटबॉल मैदान रूद्रपुर में किया गया जिसमें ज़िला प्रशासन की तरफ़ से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये। शिविर में एस0एस0पी0 ऊधम सिंह नगर श्री मंजुनाथ टी0सी0 स्वयं व उनकी पुलिस टीम, एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग, एंटी ड्रग्स यूनिट इत्यादि के अधिकारिगण उपस्थित रहे साथ ही न्यायिक अधिकारिगण में ए0डी0जे0 प्रथम श्री सुशील तोमर, एडीजे/एफटीसी अश्वनी गौड़, एडीजे/एफ़टीएससी शिवकांत द्विवेदी,परिवार न्यायाधीश सुधीर तोमर, सीजेएम मो0 यूसुफ़, सिविल जज श्वेता पांडेय,सिविल जज शाइस्ता बानो, सिविल जज नदीम अहमद,न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित जोशी व रिज़वान अंसारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारिगण भी उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से लाभार्थियो को ट्रायसाइकल,वैशाकी, चश्में आदि बाँटे गये, साथ ही विकलांग सर्टिफिकेट व अन्य सुविधाओं का लोगों ने लाभ उठाया।
स्वास्थ्य विभाग की और से स्वयं सीएमओ मनोज शर्मा व उनकी टीम, सी0डब्ल्यू0सी0 प्रेमलता सिंह, चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल मो0 मिराज, स्थाई लोक अदालत के सदस्य अब्दुल नसीम, पैनल अधिवक्ताओं की और से सुश्री निशा राजभर, पीएलवी गीता आदि व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello