युवती द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव की युवती के साथ आए दिन छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली l युवक की यातनाओं से तंग आकर उसने अपने परिजनों से शिकायत की Iइस पर युवक उसके परिजनों ने ने माता-पिता के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की | युवती अपने माता पिता के साथ थाना भगतपुर पुलिस को युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । आरोप है कि भगतपुर पुलिस ने युवक व युवक के परिजनों के विरुद्ध कार्यवाही न करते हुए उल्टा ही धमकाना शुरू कर दिया । पर युवक के हौसले और बुलंद हो गए I डूंगरपुर चौराहे के निकट स्कूटी में टक्कर मारकर युवक ने उसे गिरा दिया Iउसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की I आरोप है कि 6 नवंबर को मैं घर पर अकेली थी तभी अरविंद प्रार्थिनी को घर में अकेला देख घर के अंदर उसे बुरी नियत के इरादे से दबोच लिया । धमकी दी कहां कि तेरी शादी तय हो चुकी है मुझे कहीं का नहीं छोडूंगा और तुझे बदनाम कर कर ही रहूंगा | इस पर बहन 9 नवंबर को थाना भगत पुलिस पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने उल्टा ही उन्हे धमकाना शुरू कर दिया | अभद्र व्यवहार किया Iयुवती ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की | उपमहानिरीक्षक के आदेश पर थाना भगतपुर पुलिस ने थाना भगतपुर के गांव मिलक पिपली निवासी निवासी अरविंद पुत्र राजवीर सिंह व उसके परिजनों
के विरुद्ध आराम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello