आरोपी युवकों के परिजनों से शिकायत करने पर युवती के पिता को धमकी
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपनी पुत्री को दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर बाइक से लेकर फरार हो गए । जानकारी मिलने पर परिजनों से शिकायत की तो युवती के पिता को जान से मारने की धमकी । युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 9 मार्च दोपहर 1:00 बजे उसकी पुत्री को रूपपुर टंडोला निवासी शुभम, सुमित कुमार पुत्र मनोज कुमार ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया पुत्री को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर उसने उसके परिजनों से शिकायत की तो आरोप है कि उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर भगा दिया । युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।