काशीपुर। किराए के मकान में रह रही एक युवती की लाश दुपट्टे से गले में फंदा लगी ग्रिल से लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। उधर मृतका की बहन ने हत्या किए जाने की बात पुलिस से की है। मूल रूप से बेतालघाट निवासी काजल बोरा पुत्री चंदन सिंह बोरा अपनी दो अन्य बहनों के साथ पैगा पुलिस चौकी के पास ग्राम बघेले वाले में प्रेम पंडित के मकान में किराए पर रहती है। बीते दिवस उसकी दोनों बहने एक फैक्ट्री में काम करने चली गई। काजल घर में ही थी शाम को जब दूध वाला आया तो मकान का दरवाजे का कुन्डा अंदर से लगा था आवाज देने पर कोई नहीं आया तो उसने दरवाजे से झांककर देखा तो काजल गले में बंधे दुपट्टे से ग्रिल से लटकी थी उसने कुछ लोगों को बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा तथा पीएम के लिए भेजा। बहन कविता ने बताया कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।