रुद्रपुर । युवती की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका मणिपुर और उसकी सहेली मिजोरम की हैं। दोनों स्पा सेंटर में काम करती हैं। पुलिस उसकी सहेली को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी (26) निवासी केथलमानवी, सोनापति, मणिपुर रुद्रपुर की एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वह किराए में रहती थी। शनिवार शाम वह मॉडल कॉलोनी में रहने वाली मिजोरम निवासी सहेली सिल्विया के पास आई थी। बताया जा रहा है कि रात आठ बजे किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी ने सहेली से खाना बनाने को कहा। जिसके बाद उसकी सहेली अण्डे बनाने लगी। जबकि किमिनिनिग सिंगसिथ सामने वाले कमरे में चले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। कुछ देर बाद सिल्विया उसे खाना खाने के लिए बुलाने को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नही मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर वह किमिनिनिग की मकान मालकिन को बुलाने जा रही थी कि नीचे उसकी खून से लथपथ लाश मिली। यह देख उसने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की सहेली सिल्विया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।