काशीपुर । मौहल्ला गंज विमला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति हरिशंकर की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। वह अपने छोटे पुत्र मनोज के साथ रहती थी। मनोज बद्रीभवन रोड पर चाट का ठेला लगाता है। 16 सितंबर को वह सब्जी खरीदने जाने की बात कहकर गया था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं लग सका। एक दिन पूर्व ठेला लगाने वाले एक युवक के साथ उसका झगड़ा हुआ था। मनोज की मां ने ठेला लगाने वाले एक युवक पर शक जताते हुए उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।