काशीपुर। आरा मशीन का विरोध करने पर एक युवक को पीटकर घायल कर दिया गया। सिर में चोट आने पर युवक ने सरकारी अस्पताल में अपना उपचार कराने के साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी है। गिरीताल के निकट स्थित गोलू गार्डन के समीप गली न. 8 में एक व्यक्ति की आरा मशीन है। इससे तमाम लोगों को दिक्कत पेश आती है। आज यहीं के 26 वर्षीय आजम खान पुत्र बालम खान ने आरा मशीन का विरोध किया तो आरा मशीन संचालक ने फंटी से आजम के सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया।