काशीपुर। कुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम भरतपुर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार उसकी पुत्रवधू की पड़ौसी युवक से अवैध संबंध हैं। बीते रोज उक्त युवक को उसके साथ देख विरोध करने पर पुत्रवधू ने उक्त युवक व उसके परिवारजनों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान वह और उसकी बेटी घायल हो गयीं। महिला का आरोप है कि उक्त युवक उसकी बेटी पर भी गलत निगाह रखता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

vive de las apuestas
Look into my webpage; basketball-Wetten.com
que significa stake 2 en estrategia apuestas resultado exacto