गदरपुर। एनएच-74 पर टायर ट्यूब के पंक्चर लगाने वाले युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्राम मसीत निवासी जहूर अहमद के घर के पास एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल है। होटल से लगी फरमान की बाइक पंक्चर की दुकान है। वह बाइक पंक्चर बनाता और छोटे भाई 16 वर्षीय अयान के साथ दुकान में सो जाता। आज सुबह करीब 5 बजे फरमान की मां रफीकन घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए होटल पहुंची तो दुकान में खून से लथपथ फरमान पड़ा था। रफीकन के रोने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। देखा कि फरमान का गोली लगा शव पड़ा था। उसके सिर व शरीर में सुराख थे। पास में दो तमंचे व कारतूस के दो खोखे पड़े थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। फरमान अविवाहित एवं चार भाइयों फारुख, भूरा एवं अयान मैं तीसरे नंबर का था उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है।