काशीपुर । आईटीआई थाना पुलिस से एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी करने की शिकायत की गई है। कुछ युवक और युवतियां शुक्रवार को आईटीआई थाने पहंुचे और पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि गिरीताल रोड स्थित एक कम्पनी के एमडी और अन्य लोगों ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर पहले तो तीन दिन के प्रशिक्षण के नाम पर प्रति व्यक्ति 650 रूपये लिए। कुछ दिन बाद एमबीए कोर्स करने पर 4250 रूपये जमा करा लिया। इसके बाद कम्पनी कर्मचारियों ने उन्हें झांसे में लेकर कहा कि तुम्हारी नौकरी हमारी ही कम्पनी में लग जाएगी। 45 दिन काम करने के बाद भी कम्पनी ने वेतन नहीं दिया। इसके बाद कम्पनी के एमडी ने कहा कि पहले तुम पांच-पांच मेम्बर बनाओ, उसके बाद तुम्हारा वेतन मिलेगा। उनकी ओर से मेम्बर बनाने से मना करने पर कम्पनी के एमडी ने उन्हें वेतन देने से साफ इंकार करते हुए उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। आरोप है कि कम्पनी सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी कर चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।