काशीपुर। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मेहरोत्रा हीरो द्वारा सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ मेहरोत्रा हीरो शोरूम से श्रीमती बीना मेहरोत्रा ने किया।
रैली में विभिन्न शहरों से आए बाइकर्स ने भी प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस का भी रैली में भरपूर सहयोग रहा। रैली चीमा चैराहा, टांडा तिराहा, सहोता हाॅस्पिटल, स्टेशन रोड होते हुए कोतवाली के सामने, माता मंदिर रोड होते हुए चीमा चैराहा होते हुए वापस हीरो शोरूम पहुंचकर सम्पन्न हुई। डाॅ. रवि सहोता द्वारा सीपीआर तथा डाॅ. गुरपाल सहोता द्वारा ट्रामा की जानकारी लोगों को दी गई। रैली में फर्म मालिक अर्पित मेहरोत्रा, सहोता हाॅस्पिटल से डाॅ. रवि सहोता व डाॅ. गुरपाल सहोता, डाॅ. आशिक हुसैन, डाॅ. गुरदीप सिंह, डाॅ. नवरीत कौर, अमन खरबंदा, शिवेन प्रताप सिंह, सीपीयू इंचार्ज जसवंत सिंह, यातायात पुलिस के जसवंत सिंह, विवेक राव, प्रदीप मिश्रा, सुशील मेहरोत्रा, प्रीतम सिंह, नवदीप मेहरोत्रा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अज्जू खान, इलियास माहीगीर, विनोद कुमार, मौहम्मद यामीन, हीरो शोरूम का समस्त स्टाफ और बाइकर्स बाॅयज उत्तराखंड काशीपुर, देवभूमि राइडर्स, हल्द्वानी, यूनाइटेड बाइकर्स एसोसिएशन हल्द्वानी शामिल रहे।