यातायात के नियमों का पालन करने को किया जागरूक
फोटो-2 यातायात नियमांे की जानकारी देते हुए
काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में यातायात पुलिस व सीपीयू द्वारा 34वें सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्रों को यातायात के नियमों और रोजमर्रा वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई।
यातायात प्रभारी यशवंत पाल ने यातायात पाठशाला में छात्रों को आदेशात्मक, सचेतात्मक और सूचनात्मक रोड साइनों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें न करने और गति पर नियंत्रण रखने की बात कहते हुए सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का आवाहन किया। सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यातायात के नियमों का उल्लंघन बढ़ती दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने हेलमेट को जीवन का सुरक्षा कवच बताते हुए दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहनों में सभी बैठने वालों को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने की बात कही। साथ ही नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर पकड़े जाने पर 25 हजार रुपए का चालान काटने और उनके अभिभावकों को सजा के प्रावधान के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत छात्रों ने सड़क सुरक्षा शपथ प्रपत्र भरा। प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने यातायात पुलिस और सीपीयू प्रभारी द्वारा छात्रों और शिक्षकों समेत अभिभावकों को यातायात और सड़क सुरक्षा संबंधी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्रों से दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी न करने और नाबालिग बच्चों से वाहन न चलाने का आवाहन किया। इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा, महेश चंद्र आर्य, मनोज कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, मनोज विश्नोई, कौशलेश गुप्ता, चै. नवनीत सिंह, रमेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।