पुलिस को शिकायत पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
न्यायालय के आदेश के बाद भी प्रतिवादी ने खेत में खड़ी गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर रोटावेटर चला कर नष्ट कर दी । पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
सूरजय नगर चौकी क्षेत्र के गांव दूल्हा पुर पट्टी जाट निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र बाबू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव में गाटा संख्या 56 रकवा
0.28 नरेश आदि के नाम दर्ज है उक्त भूमि पर 3035 प्रसिद्ध है किसानी करता चला रहा है । कब्जे के आधार पर स्वामित्व को लेकर उप जिलाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है । इस संबंध में यथास्थिति के आतिश होने के बाद भी गांव के रामनिवास ने उक्त जमीन का बैनामा ओमवती पत्नी नन्हू सिंह के नाम कर दिया गया । 29 दिसंबर की रात्रि 12:00 बजे ट्रैक्टर से खेत में खड़ा 50 हजार रुपये कीमत का गन्ना ट्रैक्टर से रौंदकर रोटावेटर चलाकर नष्ट कर दिया उसी के बराबर में पक्का मकान तोड़कर कृषि संबंधी रखा सामान शिकायत कर दिया । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।