
काशीपुर। कोतवाली परिसर में आज नगर के गणमान्य व्यक्तियों के बीच मोहर्रम पर्व को लेकर एक शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार यूसुफ अली मौजूद रहे।
इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी नगर की सफाई व्यवस्था बिजली के तारों को ऊंचा कराया जाए। साथ ही पानी की व्यवस्था ठीक की जाए, जगह-जगह सड़कों में गड्ढों को भरवाया जाए। हसीन खान ने कहा कि मोहर्रम के ताजिए पंजाबी सराय से होकर बांसफोड़ान, मेन बाजार, कटोराताल, खालसा से होते हुए कर्बला मैदान में पहुंचकर मेहंदी का मिलाप किया जाएगा। इस दौरान एसपी अभय सिंह ने कहां की काशीपुर कौमी एकता का गुलदस्ता है, जिस तरीके से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक काशीपुर हमेशा रहा है, इसी प्रकार इस बार भी त्यौहार को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है। व्यवस्था ऽराब करने वाले व्यक्तियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को अवगत करा दिया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी तारों को ऊंचा कराने के लिए अवगत करा दिया गया है, ताकि ताजिए ले जाने में बाधा ना उत्पन्न हो। बैठक में शफीक अहमद अंसारी, अब्दुल सलीम एड. एमए राहुल, डा. अशफाक, नौशाद पार्षद, अफसर अली, मुशर्रफ हुसैन, हनीफ गुड्डू, पप्पू मंसूरी आदि मौजूद रहे।