मौसम का बदलता मिजाज सेहत पर भारी
काशीपुर। मौसम का बदलता मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। वायरल बुखार से ग्रस्त मरीज अस्पताल का रुख कर रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दे रहे हैं। एक सप्ताह से मौसम सुबह-शाम ठंडा और दोपहर में गर्म हो रहा है। लापरवाही बरतने से लोगों को जुकाम, बुखार, गले में दर्द, पेट की समस्या आ रही है। भारी संख्या में मरीज एलडी भट्ट राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इलाज के साथ सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनकर रखने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सक डा. अमरजीत साहनी ने बताया कि ओपीडी करीब 200 तक पहुंच रही है। करीब 30 प्रतिशत मरीज वायरल जुकाम, बुखार, खांसी आदि के पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को लापरवाही से बचना चाहिए।