देहरादून। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनकी सराहना करने के लिए स्कॉलर बैज समारोह मनाया जाता है। यह न केवल छात्रों में पहले से ही हासिल किए गए कार्यों के लिए गर्व पैदा करता है, बल्कि अधिक प्रशंसनीय उपलब्धि हासिल करने की प्रवृति को प्रोत्साहित करता है। सत्र 2021-22 के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल का स्कॉलर बैज समारोह आज उत्साह के साथ मनाया गया। सारस्वत अतिथि निधि श्रीवास्तव, आईएफएस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रोफेसर की सौम्य उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल ऑर्केस्ट्रा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। योग और काव्य प्रस्तुति के बाद एक सुंदर नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य बीके सिंह ने औपचारिक रूप से सभा का स्वागत किया। अपने उद्धबोधन में उन्होने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के नागरिक हैं। यदि हम आज अपने छात्र-छात्राओं को कर्तव्य बोध और सत्य निष्ठा का पाठ पढ़ा पाएए तो यही योग्य छात्र आने वाले कल के प्रकाश स्तंभ बनेंगे, जो देश को उन्नति और विकास के मार्ग पर आगे लेकर जाएँगे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बैज और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पांच छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए। यह छात्र पिछले सात वर्षों से लगातार स्कॉलर बैज प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की और उन्हें अपने कर्तव्य मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। माता-पिता ने अपने बच्चों को सम्मान प्राप्त करते हुए गर्व से देखा। अंत में छात्रों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।