मोहित ने गोल्ड, वेदांत ने सिल्वर मेडल जीत किया विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन

रुद्रपुर। राज्य स्तरीय ओलंपिक खेल में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के छात्र मोहित पोखरिया ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड और वेदांत कन्याल ने हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में पंतनगर विवि परिसर के स्टीवेंसन स्टेडियम में जिला एथलेटिक संघ की ओर से एथलेटिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 20 से 27 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों व विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।