मोहर्रम और कावड़ को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

Spread the love

मोहर्रम और कावड़ को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

मोहर्रम और कावड़ को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
मोहर्रम और कावड़ को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

फोटो-1 कोतवाली में शांति समिति की बैठक में मौजूद लोग व पुलिस अधिकारी
काशीपुर। मोहर्रम और कावड़ मेला को लेकर कोतवाली परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने शिरकत की।
बुधवार 17 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है। इसी के साथ ही श्रावण मास की कांवर भी चल रही हैं, इन दोनों त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में सीओ अनुष्का बडोला के नेतृत्व में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोतवाल आशुतोष सिंह समेत नगर क्षेत्र की समस्त चौकियों की पुलिस बैठक में मौजूद रही। इस दौरान आए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। मीटिंग के दौरान अंजुमन सिरते हुसैन मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष चौधरी इनआम हुसैन एडवोकेट ने बताया कि मोहर्रम का त्यौहार आगामी 17 जुलाई बुधवार को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से मोहर्रम के ताजिए लेकर लोग आते हैं और नगर क्षेत्र से होते हुए करबला मैदान में जाकर ताजिए दफन किए जाते हैं। उन्होंने इस दौरान पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नगर क्षेत्र में झूलते विद्युत तारों को ठीक कराया जाए, क्योंकि ताजिए लगभग 10 फीट की ऊंचाई के होते हैं। इस समय बरसात का मौसम है अगर कोई ताजिया विद्युत तार से टच हो जाता है तो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने विद्युत विभाग और पुलिस से मांग की है कि नगर क्षेत्र में विद्युत के झूलते तारों को दुरुस्त किया जाये। इस दौरान सीओ अनुषा बडोला ने मौहर्रम व कांवर को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। बैठक में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश शर्मा, एलआईयू इंस्पेक्टर समेम नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello