मोबाइल शोरूम में चोरी का 24 घण्टे में खुलासा, एक गिरफ्तार, 16 मोबाइल बरामद
काशीपुर। मोबाइल शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से चोरी के 16 मोबाइल भी बरामद किये हैं।
बताते चलें कि रामनगर रोड स्थित वैल्यू प्लस रिटेल शोरूम में हुयी चोरी के खुलासे के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एवं सुरागरसी कर मुखबिर मामूर किये गये। उपनिरीक्षक विपुल जोशी के द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार के पास विपिन उर्फ नन्हे पुत्र धर्म सिह निवासी शिवांगी कालोनी काशीपुर को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर चोरी 16 चोरी के फोन बरामद किये गये। साथ ही चोरी के उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की वृ(ि की गयी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह नशे का आदी है और कबाड़ का काम करता है तथा कबाड़ी के काम के साथ साथ शोरूम व दुकानों की रैकी करता है तथा मौका पाकर शोरूम व दुकान में चोरी कर लेता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. प्रेम कनवाल, रमेश पाण्डेय, दीवान सिंह कुलदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह, एसपीओ माजिद, एसओजी काशीपुर टीम के उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र, हेड कां. विनय यादव एसओजी काशीपुर, कां. प्रणीण गोस्वामी एसओजी काशीपुर, कां. कैलाश तोमक्याल एसओजी काशीपुर, कां. दीपक कठैत एसओजी काशीपुर थे।