मोबाइल बना मददगारः बंद घर में चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

Spread the love


रामनगर।  मोबाइल की मदद से बंद घर में चोरी करने वाले दो युवकों तक पुलिस पहंुच गई और उन्हें  गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन तक पहुंची। फिलहाल आभूषण बरामद नहीं हो सके हैं, इसलिए पुलिस कोर्ट से उनकी कस्टडी रिमांड की कार्रवाई में जुटी है। ग्राम छोई हनुमानधाम रोड पर अमरजीत कौर का मकान है। वह घर में अकेली रहती हैं। उनके दो बेटे कनाडा में रहते हैं। बीती आठ सितंबर को अमरजीत घर पर नहीं थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ दिया। चोर घर से जेवर, तीन मोबाइल व नकदीे चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरी गये मोबाइल की आइएमईआइ रन कराई तो उसमें दूसरा सिम चलता मिला। पुलिस को सिम के आधार पर चोरों तक पहुंचने में मदद मिली। पुलिस ने सोमवार को रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी निसार उर्फ नीशू पुत्र शफीक व उत्तरप्रदेश के जिला संभल अंतर्गत चंदौसी निवासी समीर पुत्र सरफराज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि चोरी के जेवर उनके द्वारा दो अन्य युवकों को बेच दिए गए हैं। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट से मांगा जा रहा है ताकि उनसे अन्य सामान बरामद किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello