Aaj Ki Kiran

मोबाइल झपटमारी करने वाले दो गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मोबाइल झपटमारी के दो मामलों के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर द्वारा एसओजी काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक काशीपुर एवं थानाध्यक्ष कुंडा को आदेशित किया गया।
एसओजी टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के बाद भास्कर बिष्ट उर्फ भानु पुत्र मंगल सिंह बिष्ट निवासी आरकेपुरम सेकंेड मानपुर रोड काशीपुर एवं रजत जोशी पुत्र तारा जोशी निवासी आनंद विहार कालोनी गिरीताल काशीपुर के कब्जे से बीती 11 नवम्बर को थाना कुंडा क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल ओप्पो बरामद किया गया। पूछताछ में बीती 5 नवम्बर को गिरीताल में ईवनिंग वॉक कर रही युवती से भी आई फोन छीनना स्वीकार किया गया। पुलिस के मुताबिक उक्त युवती को एसओजी कार्यालय बुलाकर उक्त अभियुक्तगणों की पहचान कराई गई। युवती द्वारा उक्त अभियुक्तगणों एवं मोटरसाईकिल को पहचानने पर अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए वह राहगीरों से मोबाइल झपट कर उन्हें औने-पौने दामों में बेच देते हैं। अभियुक्तगणों निशानदेही पर मोबाइल आईफोन 13 प्रो मैक्स किसी अज्ञात को बेचकर उसके बचे हुए 47,500 रुपए बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक दर्ज मुकदमों में धारा 411 आईपीसी की वृ(ि की गई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एसओजी उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, विनय, दीपक व सुरेंद्र सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *