आरोपियों से झपटे गये दोनों मोबाइल बरामद
हरिद्वार। सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटने की घटनाओं को पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने झपटे गये दोनों मोबाइल बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शुक्रवार को सीताराम पुत्र स्व- रामस्वरूप निवासी ग्राम सतपुरा ठाकुर हाल डैंसो चैक सिड़कुल और राकेश कुमार सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी सिसड बैकुण्ड गोपाल गंज बिहार हाल ब्रहा्रपुरी सिड़कुल ने तहरीर देकर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा मोबाइल झपटने की शिकायत की थी। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटने की घटना का मामला दर्ज कर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवारों की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम को ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दोनों मोबाइल झपटने वाले बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस झपटे गये दोनों मोबाइल बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अभिषेक पाल पुत्र शिव कुमार निवासी ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिड़कुल और शिवम कुमार पुत्र उमेश निवासी ग्राम सराय धामपुर बिजनौर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।