काशीपुर। मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन युवकों में से दो को दबोचकर पुलिस को सौंपा गया है। एक युवक फरार हो गया। विगत देर शाम कोर्ट रोड निवासी किशन पुत्र जितेन्द्र मोबाइल पर बात करता हुआ गिरीताल रोड से सैनिक कालोनी की ओर जा रहा था कि पीछे से आ रही बाइक पर सवार तीन युवकों ने अचानक उसका मोबाइल छीन लिया और बाइक दौड़ा कर भागने लगे। युवक ने बहादुरी दिखाते हुए उनका पीछा कर लोगों की मदद से दो युवकों को पकड़ लिया और आईटीआई थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया फरार युवक की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम दिव्यांशु कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी आन्दम रिसोर्ट के पास रुद्रपुर व लक्की पाण्डेय पुत्र सकल नारायन पांडेय निवासी कविनगर काशीपुर बताया। इन दोनों के मुताबिक फरार युवक रोहन शर्मा निवासी आवास विकास काशीपुर है।