Aaj Ki Kiran

मोदी को दी 18 घंटे काम करने की प्रेरणा, ऐसी थीं मां हीरा बेन

Spread the love


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का आज तड़के निधन हो गया। वह 100 बरस की थीं। मोदी की सफलता के पीछे मां हीरा बेन की भूमिका काफी अहम रहीं। पीएम मोदी दिन में 18 घंटे काम करते हैं। उनको ये प्रेरणा मां हीराबेन से ही मिली है। वह अनपढ़ थीं, लेकिन मेरे पिता और उनके पति दामोदर उनको धार्मिक किताबें पढ़कर सुनाते थे।
मां के 100वें जन्मदिन पर मोदी ने अपने ब्लाग में लिखा था कि मां न सिर्फ बच्चे को जन्म देती है, बल्कि उसके दिमाग, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को भी आकार देती है। मुझे कोई संदेह नहीं कि मेरे जीवन और चरित्र में जो कुछ भी अच्छा है, उसका श्रेय मेरी मां को जाता है।Ó अपने ब्लाग में मोदी ने लिखा था कि उनके पिता बहुत मेहनती थे और मां पूरे दिन काम करती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि उनकी मां किसी भी काम के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहती थीं। उनका घर मिट्टी से बना था और बारिश के मौसम से पहले हीरा बा घर की छत को खुद ठीक करती थीं। वह घर की छत से टपकते हुए पानी को बर्तनों में इक_ा करती थीं और अगले कुछ दिनों तक उस पानी का इस्तेमाल घर के कामों के लिए कर लेती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *