मोटेश्वर महादेव के भव्य श्रृंगार में उमड़ी भीड़
काशीपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोटेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में श्र(ालुओं ने दर्शन कर धर्म लाभ लिया। रविवार की शाम चैती स्थित मोटेश्वर महादेव बाबा का आरती के बाद भव्य श्रृंगार किया गया। जहां इस बार मोटेश्वर महादेव को भूतेश्वर नाथ बाबा के रूप में सजाया गया है। इसमें भस्म और राख आदि से उनका शृंगार किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना भी की गई। इसके अलावा पहली बार 56 भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया। साथ ही श्र(ालुओं को प्रसाद भी बांटा गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने भूतेश्वर नाथ बाबा के रूप में मोटेश्वर महादेव के दर्शन किए। मोटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के बाद लोगों ने मेले क्षेत्र में जमकर खरीदारी की। साथ ही झूला झूलकर कर आनंद लिया। इस दौरान मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए थे।