Aaj Ki Kiran

मैं और मेरा परिवार मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिए गए न्याय के आश्वासन से संतुष्ट हैं:गुरताज सिंह भुल्लर

Spread the love

सभी से अनुरोध है कि शांति पूर्वक भोग में शामिल हों: भुल्लर

काशीपुर ।जसपुर क्षेत्र के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने आज अपने आवास पर एक अति आवश्यक प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा आगमन पर उनसे और उनके पूरे परिवार से मुलाकात कर मेरे परिवार को पूरी तरह न्याय देने की जो बात कही है मैं मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए आश्वासन से पूरी तरह आश्वस्त हूं और सभी मित्रों सहयोगियों और मेरे दुख दर्द में साथ खड़ी क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि वह उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए हुए आश्वासन के प्रति अपना शांति पूर्ण सहयोग बनाए रखें और सरकार, शासन प्रशासन और पुलिस को अपना काम करने दे। श्री भुल्लर ने यह भी कहा कि मेरी पत्नी की अस्थियों का विसर्जन तय समय पर होगा। अस्थि विसर्जन को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह ठीक नहीं है। सब कुछ शांतिपूर्वक होगा और मैं अनुरोध करता हूं कि भोग की रस्म में सभी आकर मेरी पत्नी को शांति के साथ श्रद्धांजलि दें और प्रभु से प्रार्थना करें कि वह उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।
श्री भुल्लर ने प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे साथ घटी दुखदाई घटना में सभी ने मेरा जो साथ दिया मैं उसके प्रति सभी का आभारी हूं। भाजपा नेता दीपक बाली दुख की इस घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे जिन्होंने 4 दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के खटीमा आगमन पर मुझे और मेरे परिवार को ले जाकर उनसे मेरी मुलाकात कराई थी ।मेरी माता जी श्रीमती कुलदीप कौर मेरी 5 वर्ष की बेटी और मात्र 4 माह का बेटा भी मेरे साथ थे। बिन मां के बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री भी बहुत दुखी हुए थे और उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि आपके परिवार को पूरा न्याय मिलेगा और किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए हुए आश्वासन से मैं और मेरा परिवार संतुष्ट हैं तथा मुख्यमंत्री जी के व्यवहार से संतुष्ट होते हुए उत्तराखंड सरकार पर पूरा विश्वास रखते हैं कि वह हमारे साथ न्याय करेगी और कोई अन्याय नहीं होने देगी। अतः मैं अपने सभी मित्रों शुभचिंतकों रिश्तेदारों और क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि वह सभी मुख्यमंत्री जी की बात पर भरोसा रखते हुए पूरी तरह शांति और सद्भाव बनाए रखें और शासन प्रशासन व पुलिस को अपना काम करने दे। श्री भुल्लर ने पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब में बस एक ही बात कही कि हमें मुख्यमंत्री श्री धामी पर विश्वास है इसलिए मेरी पत्नी की अस्थियां तय समय पर विसर्जित की जाएंगी और मैं सभी से अपील करता हूं कि वह भोग रस में आकर शांतिपूर्वक प्रभु से प्रार्थना करें कि वह मेरी पत्नी को अपने चरणों में स्थान दें। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता दीपक बाली और श्री भुल्लर की माताजी श्रीमती कुलदीप कौर भी साथ थी जो बिलख बिलख कर रोने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *