मेयर ने विभिन्न वार्डों में किया 11 सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र में आज विभिन्न वार्डों में करीब 1 करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 11 सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्री बाली ने आज वार्ड नंबर 34 शिवनगर कालोनी में, वार्ड नंबर 11 भव्य धाम कॉलोनी में, वार्ड नंबर 9 विंध्यवासिनी कॉलोनी में, वार्ड नंबर 21 में, वार्ड नंबर 24 में दो स्थानों पर, वार्ड नंबर 25 में, वार्ड नंबर 30 में दो स्थानों पर, वार्ड 31 आदि वार्डों में सड़क व नाली निर्माण कार्याें का शिलान्यास किया। महापौर दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान काशीपुर की जनता से वायदा किया था कि वह नगर की तस्वीर बदल देंगे और चुनाव जीतने के बाद से ही वह मुख्यमंत्री धामी के सहयोग से नगर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर के सभी वार्डों में विकास हेतु निर्माण कार्य जारी हैं और शेष स्थानों पर भी शीघ्र की विकास कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। आज के शिलान्यास कार्यकर्मों में शशांक गहतोडी, पार्षद विजय कुमार, ममता देवी, महेंद्र सिंह, असित कुमार, अमित जैन, बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूरन मेहरा, सतनाम सिंह चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
