मेयर ने नगर निगम द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन किया

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने कहा है कि अब वह समय दूर नहीं जब काशीपुर को साफ स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए, लिए गए संकल्प को काशीपुर की देवतुल्य जनता के साथ मिलकर नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ेगी और काशीपुर को इंदौर और भोपाल की तर्ज पर साफ और सुंदर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी जी की स्वच्छता के प्रति चलाई जा रही मुहिम में काशीपुर के जन-जन को जोड़ा जाएगा और स्वच्छता साथी बनाकर शहर में व्याप्त गंदगी को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त किया जाएगा।
आज महापौर दीपक बाली की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में काशीपुर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु पूरे वर्ष की कार्य योजना का प्रदर्शन किया गया और साथ ही नगर निगम द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन हुआ। यह कैलेंडर नगर निगम क्षेत्र के हर परिवार तक पहुंचेगा और इस काम में पार्षदों की विशेष भूमिका रहेगी। महापौर ने कहा कि स्वच्छता अभियान में केंद्र एवं राज्य सरकार बहुत पैसा दे रही है। उस एक-एक पैसे का इस्तेमाल कर हम अपने शहर को चमकाएंगे उन्होंने कहा कि इस काम में हर किसी का सहयोग लिया जाएगा और जन-जन की सहभागिता कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल को इसीलिए बेहतर पुरस्कार मिलते हैं क्योंकि वहां की जनता स्वच्छता अभियान में वहां की नगर निगम को बढ़ चढ़कर सहयोग करती है। अतः हम भी लगातार प्रयास कर जनता की सहभागिता को कायम करेंगे और एक दिन वह भी आएगा जब कहीं भी काशीपुर की सड़कों पर कूड़ा नहीं मिलेगा। उन्होंने पार्षद अरशी को बधाई दी कि उन्होंने अपने वार्ड में सभी कूड़ा पॉइंट समाप्त कर दिए हैं। काश ऐसा ही काम हर पार्षद करें तो सारे वार्ड साफ हो जाएंगे और जिन वार्डों में बेहतर स्थिति बनेगी उन वार्डों में नगर निगम एक करोड रुपए के अतिरिक्त विकास कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि केवल फोटो डाल देना मकसद नहीं है बल्कि हम और हमारे पार्षद शहर में काम करते नजर आने चाहिए। स्वच्छता के लिए जो मुहिम शुरू हुई है उसमें पार्षदों का बहुत बड़ा सहयोग होगा। महापौर ने बताया कि कूड़ा प्रबंधन केंद्र बन के तैयार होने जा रहा है और चार-पांच माह में कूड़े की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसे इतना सुंदर बनाया जा रहा है कि वहां स्कूलों के बच्चे भी भ्रमण कर सकेंगे। कुत्ता आश्रय केंद्र के लिए भी जमीन का चयन कर लिया गया है। हमारा प्रयास है कि हर हाथ को अधिकार देंगे की वह कूड़ा डालने से रोके। जो स्वच्छता मित्र साथी बेहतर सहयोग करेंगे उन्हें नगर निगम द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा। हम हर गली मोहल्ले जाएंगे और वहां के लोगों को जागरूक करके स्वच्छता साथी बनाकर उनका सहयोग लेंगे। उन्होंने कहा कि केवल दीवारों पर नारे लिखवाने से काम नहीं चलने वाला हमें हकीकत में कुछ करके दिखाना होगा।
इस अवसर पर IEC (Information, Education & Communication) टीम की भाव्या पांडे द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण (Presentation) भी दिया गया, जिसमें नगर निगम द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी गई । प्रस्तुतीकरण के अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं परप्रकाश डाला।
लघु एनिमेटेड फिल्में, कॉमिक्स के माध्यम से जन-जागरूकता
इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क, नुक्कड़ नाटक, कैलेंडर आधारित जागरूकता अभियान
नागरिक जागरूकता कार्यक्रम
नागरिक रैली, स्वच्छता साथी क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्कूलों के छात्र-छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम, महाविद्यालय एवं शहर स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएँ
ICCC (Integrated Command and Control Centre) से संबंधित कार्यक्रम
इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता, जनहित योजनाओं एवं नगर निगम की पहल के प्रति जागरूक करना तथा उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। नगर निगम काशीपुर निरंतर प्रयासरत है कि आधुनिक एवं प्रभावी संचार माध्यमों के द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं जागरूक बनाया जा सके। कार्यक्रम में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता राम मल्होत्रा ईश्वर चंद्र गुप्ता श्रीमती मुक्ता सिंह सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद विजय बोबी अर्बन बैंक के अध्यक्ष बोकी टंडन भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट राहुल पैगिया पार्षद दीपा पाठक अंजना आर्य वैशाली गुप्ता अनीता कंबोज पुष्कर बिष्ट संदीप मोनू पूर्व पार्षद अनिल चौहान अनूप कुमार सुरेश सैनी शरीफ अब्दुल कादिर पार्षद फईम गुड्डू मोहम्मद सादिक संजय शर्मा सरफराज रजत सिद्धू प्रकाश नेगी शेष कुमार सितारा मनोज जग्गा प्रिंस बाली घनश्याम सैनी मोहम्मद आरिफ बीना नेगी मुकेश पाहवा राजीव ठुकराल विवेक शुक्ला अशोक चावला सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
