मेयर दीपक बाली ने फिट इंडिया साईकिल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज में 78 यूके, एनसीसी बटालियन हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा, एडम आफिसर ले.अभिलाष जोशी के निर्देशानुसार तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ;साईंद्ध के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फिट इंडिया साईकिल रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व महापौर श्रीबाली को विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, सांई प्रभारी नीरज कुमार समेत अतिथियों ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्टेडियम काशीपुर की साईं शाखा द्वारा शर्ट लांच की गई साथ ही मुख्य अतिथि महापौर श्री बाली, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल समेत अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश तब तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है, जब तक उसके नागरिक स्वस्थ नही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री के फिट इंडिया सपने को साकार करने के लिए साईकिल रैली की मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही उन्होंने रैली में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी कैंडिडेट्स और साईं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। रैली किला मौहल्ला से शुरू होकर मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौराहा, रतन रोड कटोराताल होते हुए विद्यालय पहुंची। संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मनोज अग्रवाल, मेजर मुनीशकांत शर्मा, 78 यूके बटालियन हल्द्वानी प्रशासनिक अधिकारी जावेद अहमद, राजू गौतम, अमित गुप्ता, अजय कुमार यादव, अमित सक्सेना, पंकज कुमार तिवारी, दीपक शर्मा समेत साईं के कोच एवं एनसीसी कैंडिडेट्स मौजूद रहे।