मेयर दीपक बाली ने अधिकारियों के साथ किया नगर निगम की जमीनों का निरीक्षण

अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते महापौर दीपक बाली
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने नगर आयुक्त व नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र में भ्रमण कर नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों का निरीक्षण भी किया जिन पर कई जगह अवैध कब्जे भी पाए गए।
महापौर ने निगम अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए की तहसील कर्मचारियों का सहयोग लेकर नगर निगम की संपत्तियों का सत्यापन कर उनकी हदबंदी कराई जाए ताकि यह जमीन जनता के हितों के लिए इस्तेमाल में लाई जा सके। इस भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट सहायक नगर आयुक्त कमल सिहं मेहता पटवारी दिलशाद हुसैन जेई सलमान वर्क एजेंट अभिषेक आदि भी साथ रहे। महापौर ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में निगम की जमीनों का पता लगाकर उन्हें वेंडर जोन, पार्क, बच्चों के खेलने का मैदान तथा जनहित के अन्य कार्यों में उपयोग किया जाएगा और जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है उसका सत्यापन कर उसे हटाया जाएगा। शहर को साफ स्वच्छ रखने के प्रति भी महापौर दीपक बाली लगातार नजर गडाए हुए हैं और जहां जरूरत समझते हैं वहां मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं। रामनगर रोड पर अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई पुलिया को भी खोला जा रहा है, जिससे जलभराव से निजात पाने में मदद मिलेगी।