काशीपुर। राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सोमवार को रामलीला मैदान के सभागार में आयोजित समारोह में क्षेत्र के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपक बाली ने युवाओं से विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता )तांशु कंडारी ने एबीवीपी के इतिहास की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी संगठन है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री केशव विजन वालन, करन भारद्वाज, वरुण शेरावत, यशपाल राजहंस, सुमित जयसवाल, प्राची सारस्वत, पूजा सजवान, आशु पाल, आदित्य गौतम, सूर्यम श्रीवास्तव, विकास चौहान, विजय कुमार, अनुराग, अमरजीत सिंह, आयुष बिश्नोई आदि मौजूद रहे।