मेगा स्टार्टअप समिट 2024 के लिए ममता और विक्रम चयनित
पिथौरागढ़। मेगा स्टार्टअप समिट 2024 के लिए नारायण नगर महाविद्यालय के ममता आर्या और विक्रम मेहता का चयन हुआ है। शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गिरीश चंद्र पंत ने छात्रों के चयन पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों छात्र देहरादून में 29 और 30 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हस्तशिल्प से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित करेंगे।