खेडा। कपड़वंज से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई हैद्य कपड़वंज में बेटी की हत्या का बाद पिता ने फांसी लगाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दीद्य कोरोनाकाल में पत्नी की मौत के बाद से पति उसकी याद में इतना बिखर गया कि उसने यह कदम उठायाद्य घटनास्थल से 10 साल की बच्ची का शव चद्दर में उसकी माता की तस्वीर के साथ लिपटा मिलाद्य जबकि उसके पिता का शव पंखे से लटक रहा थाद्य जानकारी के मुताबिक खेडा जिले के कपड़वंज में रत्नाकर माता रोड स्थित विश्वास आर्केड फ्लैट की पांचवीं मंझिल पर रहनेवाले भाविक अरविंदभाई पटेल ने अपनी बेटी जोएल की हत्या की और उसके बाद पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दीद्य घटना का पता उस समय चला जब पड़ौस में रहनेवाले विनोद सोनी जोएल ट्यूशन जाने के बारे में पूछने भाविक पटेल के घर गए थेद्य घर का दरवाजा खुला था और जैसे विनोद सोनी भीतर दाखिल हुए भाविक का शव पंखे से लटक रहा था और जोएल चद्दर में लिपटी पड़ी थीद्य यह दृश्य देख विनोद सोनी घबड़ा गए और पडौसी मोन्टू को बतायाद्य साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दीद्य खबर मिलते ही कपड़वंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईद्य घर में 10 वर्षीय जोएल का शव एक चद्दर में उसकी माता की तस्वीर का साथ लिपटा हुआ था जबकि भाविक पटेल का शव पंखे से लटक रहा थाद्य घर से स्युसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा था ‘अब हम इस दुनिया में रहना नहीं चाहतेद्य हम दोनों के जाने का समय आ गया हैद्य हम जा रहे हैंद्य कोई गलती हुई हो तो माफ कर देनाद्य’ शवों को पोस्टमार्टम हो चुका है हांलाकि अब तक रिपोर्ट नहीं मिली हैद्य माना जा रहा है कि भाविक पटेल ने पहले अपनी बेटी की और बाद में सुसाइड कर लियाद्य स्थानीय लोगों के मुताबिक कोरोनाकाल में भाविक पटेल की पत्नी की मौत हो गई थीद्य जिसके बाद से भाविक अपनी पत्नी की याद में तड़पता रहताद्य हांलाकि किसी को इसका आभास नहीं होने दियाद्य घर से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का उल्लेख नहीं कियाद्य