मृतक को भी लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

Spread the love



-बेटे के मोबाइल फोन पर आया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बिना वैक्सीनेशन के ही डबल डोज के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए। इनमें मृतकों के नाम भी शामिल हैं। ऐसा ही एक मामले में एक मृतक महिला को डबल डोज का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जबकि महिला की मौत करीब दो माह पहले ही हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से हर कोई हैरान है।
 उपमंडल के ब्रहमपुर की 60 वर्षीय सुदेश कुमारी को कोविड की पहली डोज 27 अप्रैल 2021 को लगी थी। वृद्धा की प्रथम डोज का सर्टिफिकेट बेटे के मोबाइल नंबर पर आया हुआ था। इसी बीच महिला की तबीयत बिगड़ गई और 21 अगस्त 2021 को मौत हो गई। मौत के अब करीब दो माह बाद बेटे के मोबाइल नंबर पर सुदेश कुमारी के दूसरी डोज लगने का मैसेज आ गया। मोबाइल पर माता की दूसरी डोज लगने का संदेश पाकर बेटा भी हैरान हो गया। जिले में अनेकों केस ऐसे हैं, जहां पर बिना दूसरा टीका लगाए सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमन शर्मा का कहना है कि विभाग मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी के चलते ऐसा हो रहा होगा। विभाग अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello