मृतक के हाथ पर बने ओंम टैटू से सुलझी हत्या की गुत्थी, पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love


नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस ने एक चुनौती
पूर्ण हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। केशवपुरम इलाके में हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह कत्ल छोटी सी बात पर कहासुनी को लेकर किया गया था और लाश को नाले में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने छोटे जमादार और कमलेश राम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।  दरअसल 16 जनवरी को दिल्ली पुलिस को एक
लावारिस लाश नाले में पड़ी मिली थी। पुलिस ने बहुत कोशिश की लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस को मृतक के हाथ में एक टैटू नजर आया उस टैटू पर ओम लिखा हुआ था। लाश को देखकर ऐसा लग रहा था कि मृतक की उम्र करीब 35 साल रही होगी।
लाश की पहचान के लिए पुलिस ने कई तरीके अपनाए। कई लोगों को तस्वीरेंदिखाई और अलग-अलग अखबारों टीवी चैनल्स में आरडब्ल्यूए के अलावा तमाम सोसाइटी में मृतक के पहचान की कोशिश की गई। पुलिस की मेहनत रंग लाई और मृतक की पहचान विपिन विंद नाम के शख्स से तौर पर हुई जो नालंदा बिहार का
रहने वाला था और दिल्ली के करोल बाग इलाके में रहे रहा था। पुलिस ने अपनी जांच को बिहार के नालंदा से ही शुरू किया। क्योंकि उसके साथ रहने वाले दो लोग फरार थे। जल्दी ही पुलिस ने छोटे जमादार और कमलेश राम के दो आरोपियों को हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी विपिन से कहासुनी हुई थी यह झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों ने विपिन
से बदला लेने की ठान ली। फिर 10 जनवरी को करोल बाग इलाके में इन लोगों ने विपिन को शराब पिलाई और मफलर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।  फिर लाश को कैनाल में फेंक कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello