
काशीपुर। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति समेत चार के खिलाफ धारा 304बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। आवास विकास अंतर्गत सुभाषनगर में रहने वाले शेर सिंह यादव यूपी पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर हैं। उनके बेटे भूपेंद्र यादव की पत्नी वंदना यादव की शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वंदना की मां मुन्नी देवी ने दहेज के लिए पुत्री वंदना की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति भूपेन्द्र यादव, ससुर शेर सिंह, सास चंपा देवी और शोभित के खिलाफ धारा 304बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि वंदना की शादी साल 2018 में हुई थी और उसका तीन माह का एक बच्चा भी है।