नालंदा। परवलपुर के लक्ष्मी बिगहा गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूब गए। जिसमें से ग्रामीणों ने 2 बच्चों को तो बाहर सुरक्षित निकाल लिया। बताया जाता है कि गांव के ही ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, अंशु कुमारी, एवं विरमानी कुमार सभी प्रतिमा विसर्जन करने बगल के नदी में गए थे। यहां पर फिसलने से सभी डूब गए। ग्रामीणों ने बताया कि विरमानी व अंशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि ब्यूटी, रिंकी, सिमरन की के शव बरामद हो पाए।
बिहार के बांका में नदी में सभी बच्चियां नदी में नहाने के लिए गई थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद धोरैया अंचलाधिकारी हंसनाथ तिवारी ने गोताखोरों की मदद से नदी में बच्चियों की तलाश शुरू करवाई। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों बच्चियों का शव बरामद किया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।