
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित एक मन्दिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने तथा लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने मन्दिर से चोरी की गयी लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि उमेश मिश्रा पुत्र दशरथ प्रसाद निवासी श्याम नगर कॉलोनी ज्वालापुर ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 18 नवम्बर को अज्ञात द्वारा मन्दिर में घुसकर धार्म का अपमान करने की नियत से मन्दिर में स्थापित देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधाार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मन्दिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने व मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को भगत सिंह चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मन्दिर से चोरी की गयी लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कासिफ पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-09)