Aaj Ki Kiran

मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। शरारती तत्वों द्वारा हजरत मुहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर मुस्लिम समाज मंे आक्रोश है। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए ऐसे तत्वों के विरू( कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि बीते दिनों कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा उनके नवी हजरत मुहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर माहौल को खराब करने की कोशिश की गयी। इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है। शिकायतकर्ताओं ने परगना मजिस्ट्रेट से मांग की है कि ऐसे तत्वों को चिन्ह्ति कर तत्काल उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये जिससे देश की एकता व अखंडता बनी रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में शमशुद्दीन, शादाब आलम, मुहम्मद अशरफ एड., नजमी अंसारी, नौशाद पार्षद, शफीक अहमद अंसारी, फिरोज हुसैन, हसीन खान, मोहम्मद आरिफ, अख्तर अली माहीगीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *